Branch Registration

Branch Registration Application

सेवा मे ,

मा . राष्ट्रीय अध्यक्ष ,

ALL INDIA JAIN MINORITY FEDERATION(AIJMF)

अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक महासंघ

नई दिल्ली

प्रिय महोदय ,

सूचनार्थ है कि -----------------------------------------------शहर /नगर /ग्राम मे दिनांक -----/-----/----को ----------------------------------------------------के प्रायसो से स्थानीय जैन समाज की सभा आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय स्तर पर 'ALL INDIA JAIN MINORITY FEDERATION(AIJMF), अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक महासंघ' की शाखा गठित करणे का निर्णय लिया गया । संलग्न हस्ताक्षरकर्ता इस प्रस्तावित शाखा के संस्थापक सदस्य होना स्वीकार करते हैं एवं 'ALL INDIA JAIN MINORITY FEDERATION(AIJMF),अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक महासंघ' के उद्देशो एवं संविधान मे पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए इनकी परिपालना का वचन देते हैं ।शाखा पदाधीकारी ,कार्यकारिणी एवं सद्सयों की सुची इसी आवेदन मे समाहित है ।

अनुरोध हैं कि उपरोक्त रूपेण गठीत शाखा को 'ALL INDIA JAIN MINORITY FEDERATION(AIJMF),अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक महासंघ' की अधिकृत शाखा के रूप मैं मान्यता प्रदान करें ।

आपका स्नेहांकित ,

शाखा अध्यक्ष /सचिव (स्वाक्षरी )